*अटल आवासीय विद्यालय कौन्दू, बुलंदशहर में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू*
डीके निगम/अनिल कुमार
बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, कौन्दू, बुलंदशहर में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अटल आवासीय विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित आवासीय विद्यालय है, जिसमें निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास, भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्य-पुस्तकें एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। यह विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ना है।
शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 के लिए 160 सीटें तथा कक्षा 9 के लिए 65 सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रवेश हेतु पात्रता
ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक हों तथा 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष की बोर्ड सदस्यता पूर्ण कर चुके हों। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे। कोविड से अनाथ वे बच्चे जिनका पंजीकरण महिला एवं बाल विकास विभाग में हो अथवा जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र हों।
आयु सीमा कक्षा 6: अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2014 से पूर्व एवं 31 जुलाई 2016 के बाद नहीं होनी चाहिए। कक्षा 9: अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2011 से पूर्व एवं 31 जुलाई 2013 के बाद नहीं होनी चाहिए। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी का कक्षा 5 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना आवश्यक है। कक्षा 9 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी का कक्षा 8 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया आवेदन पत्र मेरठ मंडल के समस्त जनपदों के श्रम कार्यालयों एवं
इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र 31 जनवरी 2026 को सायं 5:00 बजे तक प्राप्त एवं जमा किए जाएंगे।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2026 को किया जाएगा






