डॉ. राजकुमारी ‘राजसी’ को मिला बेस्ट सेलर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2025
दिल्ली/
देवसाक्षी पब्लिकेशन द्वारा वर्ष 2025 में प्रकाशित पुस्तकों व लेखकों के साहित्यिक पुरुस्कारों की घोषणा की गई जिसमें कुल छः श्रेणियों में पुरस्कार घोषित किए गए। इस वर्ष का ‘बेस्ट सेलरऑफ़ द ईयर’ अवार्ड डॉ. राजकुमारी ‘राजसी के बहुचर्चित उपन्यास ‘सरनेम’ के नाम रहा। ‘सरनेम’ मुख्यतः स्त्री विमर्श का उपन्यास है जिसमें नारी पक्ष को न केवल बारीकी से उभारा गया है बल्कि पितृसत्तात्मक व्यवस्था पर कई प्रश्नचिह्न भी लगाए गए हैं। यह उपन्यास लेखनशैली, बनावट एवं भिन्न कथानक के कारण भी विशेष है।
ज्ञातव्य है कि डॉ. राजसी का यह दूसरा उपन्यास है। इससे पूर्व 2022 में भी इनके प्रथम उपन्यास ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ को भी बेस्ट सेलर ऑफ़ द ईयर अवार्ड प्राप्त हो चुका है। इस प्रकार डॉ. राजसी दो बार पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम लेखिका भी हैं।
डॉ. राजकुमारी ‘ राजसी ‘ ज़ाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य दिल्ली, हिन्दी विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे स्त्री विमर्श की लेखिका हैं तथा समीक्षक आलोचक भी हैं। इनकी कहानियां व आलेख राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।






