जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनाजपुर – आजमगढ़ के लालगंज तहसील क्षेत्र की मेहनाजपुर से जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी सूर्यप्रकाश सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए अपना विकास एजेंडा पेश किया है। जनसागर टुडे टीम से खास बात चित मे उन्होने कहा की उन्हें जिला पंचायत सदस्य चुना जाता है, तो वे क्षेत्र के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ जनसेवा करेंगे। सूर्यप्रकाश सिंह ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। जनहित में इन सड़कों की मरम्मत कराकर आवागमन को सुचारू बनाया जाएगा और आवश्यकतानुसार सीसी रोड का निर्माण भी कराया जाएगा | उन्होंने क्षेत्र की कमजोर व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी वादा किया। सूर्यप्रकाश सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय कर ठोस प्रयास किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को नियमित रूप से सुविधा मिल सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। अंत में, सूर्यप्रकाश सिंह ने दोहराया कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वे बिना किसी भेदभाव के, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे।






