डिबाई पहुंची श्री सत्य सांई बाबा रथ यात्रा
धर्मेंद्र लोधी की रिपोर्ट 
डिबाई। नगर में भगवान श्री सत्य साई बाबा के 100 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रशान्ति निलयम, आंध्र प्रदेश से भारत भ्रमण पर निकली ” सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा” आज अपरान्ह 3.00 डिबाई पहुंची। मथुरिया इंटर कॉलेज पर सेकड़ों साई भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा करके ” श्री साई प्रेम प्रवाहिनी रथ ” का भव्य स्वागत किया गया।भगवान श्री सत्य साई सेवा संगठन की डिबाई इकाई द्वारा स्थानीय मथुरिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में ठहर कर स्वाल्पाहार कराया गया, बाद भक्तों द्वारा प्रेम प्रवाहिनी रथ के दर्शन के लिए एवं पुष्प वर्षा करते हुए भक्तों का ताँता लगा रहा। तदुपरान्त नगर भ्रमण के लिए सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ मधुर भजनों की धुन के साथ रेलवे रोड पर होता हुआ कुबेर इंटर कॉलेज तक गया एवं वापस मथुरिया इंटर कॉलेज पर यात्रा का समापन हुआ।इस दौरान भक्तों द्वारा मार्ग में आरती और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।संगठन के मीडिया प्रभारी राकेश वार्ष्णेय ने बताया कि साई संगठन विश्वव्यापी स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है । विश्व में 140 देशों में साई आर्गेनाइजेशन की शाखाएं हैं। देश में कई बड़े अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है । मानव की आध्यत्मिक उन्नति और आपसी सदभावना के लिए साई संगठन क्रियाशील है ।
संगठन के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह,जोंन संयोजक आर के जिंदल, जिला सेवादल अरवीण कुमार एडवोकेट,महिला सर्वादल गिरिजा जेसवाल,समिति संयोजक श्रीपाल सिंह, समिति संयोजक बनवारी लाल आदि द्वारा इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई गयी।






