ऑक्सिलियम अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन ने बुलंदशहर में फ्री मेगा हेल्थ कैंप का सफल आयोजन।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर : 750एडी ग्रुप के अंतर्गत कार्यरत ऑक्सिलियम अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन ने आज बुलंदशहर के हमदर्द दवाखाना में ‘नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में भारी संख्या में लोग उमड़े, जिसमें आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उपस्थित लोगों ने फाउंडेशन की इस पहल की व्यापक सराहना की और समुदाय की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराहा। इस पहल ने स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ, किफायती और निवारक बनाने के फाउंडेशन के दृष्टिकोण को और मजबूती दी है।
शिविर की सफलता पर अपने विचार साझा करते हुए, ऑक्सिलियम अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन के निदेशक श्री मिथुन मजूमदार ने कहा 750एडी ग्रुप का हिस्सा होने के नाते, हम कम्युनिटी की सेवा करने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया और सराहना मिली है, वह हमारे मिशन की पुष्टि करती है। हम निवारक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और सबसे जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चिकित्सा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रखेंगे।”
ऑक्सिलियम अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन के निदेशक श्री मिथुन मजूमदार के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में सैकड़ों व्यक्तियों ने अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया, जिनमें डॉ. अरुणा कुमारी और श्वेता अग्रवाल (डाइटिशियन) शामिल रहीं। शिविर में आए प्रतिभागियों को विभिन्न मानार्थ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, जिनमें रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) की जाँच, ब्लड शुगर टेस्ट, शरीर के वजन का माप और आधुनिक डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट्स का उपयोग करके विस्तृत स्वास्थ्य मूल्यांकन शामिल था।
इस कार्यक्रम के माध्यम से गैस्ट्रिक समस्याओं, मोटापा, मधुमेह (डायबिटीज), गठिया, चर्म रोग, अस्थमा, उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), जोड़ों का दर्द, हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं पर परामर्श दिया गया। फाउंडेशन के समग्र दृष्टिकोण ने समुदाय के लिए व्यापक निवारक और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सहायता सुनिश्चित की।
ऑक्सिलियम अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन इस पहल को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए मेडिकल टीम, स्वयंसेवकों और कम्युनिटी के सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। फाउंडेशन भविष्य में और भी प्रभावशाली स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तत्पर है।






