Wednesday, December 24, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबसी बांगर गांव के प्रधान पद के भावी उम्मीदवार का कथन गाँव...

बसी बांगर गांव के प्रधान पद के भावी उम्मीदवार का कथन गाँव में हर मूलभूत सुविधा लाऊंगा।

बसी बांगर गांव के प्रधान पद के भावी उम्मीदवार का कथन गाँव में हर मूलभूत सुविधा लाऊंगा।

यतेंद्र त्यागी संवाददाता 

बुगरासी। ब्लांक ऊचागांव के गांव बसी बांगर के प्रधान पद के भावी उम्मीद वार ताबिश मुनीर खान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गांव में इतने अधिक विकास कार्य करायें जायेंगे कि लोग देखकर कहें कि आज गाँव में विकास की बात होती है, गाँव के लोगों से जुड़े मुद्दों की बात होती है। गाँव के अंदर इतनी बदहाली है जिसकी हद नहीं है, बहुत सारे ऐसे मुद्दे है जिनपर अभी तक किसी का धयान ही नहीं गया। शिक्षा के क्षेत्र मे विकास कार्य कराए जायेंगे जिससे सभी के बच्चे पढ लिकर नौकरी पर लगकर अपने परिवार गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। गांव में टूटे फ़ूटे पडे नाली खडंजे ठीक कराये जायेंगे जिससे ग्रामीणों रिश्तेदारों व आने जाने वालों को परेशानी ना हो।बिजली व्यवस्था ठीक-ठाक कर गांव रोशनी की व्यवस्था भी सुधारी जायेगी।एक पार्क की भी गाँव को बहुत ज़रुरत है जिससे गाँव के लोग उसका फायदा उठा सके । किसी भी काम को करने से पहले सभी गाँव वालों के साथ उस पर बात चीत की जाएगी,सभी कार्य गांव वालों से सलाह मशवरा करके ही किये जायेंगे और भी गाँव के लिए बेहतर हो उस काम को किया जायेगा,सिर्फ वादे करके लोगों की हमदर्दी नहीं हासिल करूंगा बल्कि गाँव वालों मे मौक़ा दिया तो काम करके दिखाऊंगा,हर समय गांव की सेवा में तत्पर रहूंगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img