जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां – जिला आजमगढ़ में तरवां ब्लॉक के ग्राम जमखा में चुनावी हलचल के बीच, प्रधान पद के भावी उम्मीदवार दीपू सिंह जीतू पुत्र गुड्डू सिंह ने विकास के कई वादे किए। हाल ही में दैनिक जनसागर टुडे की टीम ने जमखा का दौरा कर दीपू सिंह (जीतू सिंह) से विशेष बातचीत की।उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य गांव का कायाकल्प करना है। उन्होंने जनता से सेवा का अवसर मिलने पर जमखा में चौतरफा विकास सुनिश्चित करने का वादा किया।
दीपू सिंह ने शिक्षा, स्वच्छता और बुनियादी ढाँचे में सुधार को अपनी मुख्य प्राथमिकता बताया। उन्होंने यह भी कहा कि गांव की समस्याओं का समाधान और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।
ग्राम प्रधान प्रत्याशी दीपू सिंह ने विकास का दावा किया। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें प्रधान चुनती है, तो वे पूरी ईमानदारी के साथ ग्राम सभा का विकास करेंगे।उन्होने यह भी आश्वासन दिया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता पूर्व प्रधानों के कार्यकाल से लंबित पड़े कार्यों को पूरा करना होगा।






