*नगर गुलावठी में भव्यता के साथ व धूम_धाम से भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मनाया गया*
जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
23 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार को नगर गुलावठी में निकाली गई छठ वीं विशाल श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम व भव्यता के साथ निकाली गई।
इस यात्रा के संयोजक रहे श्री जगन्नाथ सेवा समिति गुलावठी।
प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर के प्रांगण से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव नगर गुलावठी के सभी प्रमुख को मार्गो से होकर गुजरी।
नगर के सभी सम्मानित सनातनी भक्त लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी भक्तों ने नगर में संकीर्तन करते हुए रथ की रस्सी को छूकर
अपने को धन्य भागी माना व प्रभु के श्री चरणों में नमन किया।
नगर की मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर बहुत अधिक संख्या में भाग लिया।
जगह-जगह भक्तों द्वारा प्रसादी व जलपान का प्रबंध किया गया।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के साथ श्री महाकाल की रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र रही।
नगर गुलावठी का वातावरण चारों तरफ भक्तिमय था।







