धनंजय शर्मा बने तमिलनाडु विधानसभा के चुनाव सह-प्रभारी
गाजियाबाद। तमिलनाडु में आगामी वि
धानसभा चुनाव में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनंजय शर्मा को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी मिलने पर धनंजय शर्मा ने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव सह प्रभारी के रूप में दायित्व मिलना मेरे लिए अत्यंत गौरव और बड़ी जिम्मेदारी का विषय है। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया जिस पर वह खरे उतरेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, उनके दूरदर्शी विज़न और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को तमिलनाडु के गांव-गांव, बूथ-स्तर और युवाओं तक पहुँचाने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। संगठन को और अधिक मजबूत करते हुए, युवाओं को जोड़कर, जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए हम सभी मिलकर तमिलनाडु में ऐतिहासिक विजय की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेंगे।






