*नेकी राम ग्लोबल स्कूल में ‘फिट इंडिया हिट इंडिया’ थीम पर 5वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का प्रथम दिवस सम्पन्न*

जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी (अट्टा)



नेकी राम ग्लोबल स्कूल में ‘फिट इंडिया हिट इंडिया’ थीम पर आयोजित 5वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का प्रथम दिवस उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के माननीय चेयरमैन मंगल सिंह एवं सरोज देवी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती चपराना एवं निदेशक डॉ. विनय कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से आयु-उपयुक्त खेलों का आयोजन किया गया।
नर्सरी ए में कोन एकत्रित करना प्रतियोगिता में सत्विक ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय तथा भुवनेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नर्सरी बी में डाइस कोन के साथ बॉल बैलेंसिंग प्रतियोगिता में विराट प्रथम, अर्शिक द्वितीय एवं अक्षिता तृतीय रहे।
संयुक्त नर्सरी ए एवं नर्सरी बी की कोन के साथ बॉल बैलेंसिंग प्रतियोगिता में दित्या प्रथम, दीपक द्वितीय तथा मयशा तृतीय रहीं।
एल.के.जी. ए में कोन अंदर–बाहर प्रतियोगिता में अल्तमस प्रथम, देव द्वितीय एवं वंशिका तृतीय स्थान पर रहीं।
एल.के.जी. बी में आयोजित चेयर गेम प्रतियोगिता में सागर ने प्रथम, हर्षी ने द्वितीय तथा लविश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यू.के.जी. ए में बोतल एवं बैग एकत्रित करना प्रतियोगिता में आरव ने प्रथम, गुंजन ने द्वितीय तथा सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यू.के.जी. बी में वृत्त में बोतल एकत्रित करना प्रतियोगिता में अर्ज़ प्रथम, शिवांश द्वितीय एवं आकिफ तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 1-ए की रिंग रेस प्रतियोगिता में ध्रुव प्रथम, रुद्र द्वितीय एवं भावी तृतीय रहे।
कक्षा 1-बी में कोन दौड़ एवं क्रमबद्ध करना प्रतियोगिता में तारिफ ने प्रथम, प्रियंशी ने द्वितीय तथा मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 2-ए की आलू एकत्रित दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांश प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय एवं अक्ष पाल तृतीय रहे।
कक्षा 2-बी की कोन संतुलन प्रतियोगिता में कुणाल ने प्रथम, नैना ने द्वितीय तथा सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रुचि मैम के निर्देशन में सम्पन्न हुईं।
ड्रिल प्रदर्शन रश्मि मैम द्वारा संयोजित किया गया।
एल.के.जी. के बच्चों ने शिखा मैम के मार्गदर्शन में आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत की, जबकि नर्सरी के बच्चों ने रुचिका मैम के निर्देशन में मनमोहक नृत्य एवं ड्रिल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) हिना गोयल मैम द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा पहली से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हाउस-वाइज मार्च पास्ट रहा, जिसे उनके हाउस मास्टर्स ने नेतृत्व प्रदान किया।
खेल मैदान एवं ट्रैक प्रबंधन की जिम्मेदारी संदीप सर, प्रशांत सर एवं दिग्विजय सर ने कुशलतापूर्वक निभाई।
सम्पूर्ण आयोजन के सफल संचालन में विशाल सर एवं करुणा मैम का विशेष योगदान रहा।
प्रथम दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में स्वस्थ जीवनशैली, खेल भावना, अनुशासन एवं टीम भावना को सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।






