Friday, December 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबंद गोभी और चुकंदर की खेती से किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा।

बंद गोभी और चुकंदर की खेती से किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा।

बंद गोभी और चुकंदर की खेती से किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा।

डीके निगम/राहुल करण

बुलंदशहर अहार क्षेत्र के गांव दरावर बनवारीपुर मौहरसा अहार के खेतों में बंद गोभी यानी पत्ता गोभी और चुकंदर की फसल किसानों को अच्छा मुनाफा दे रही है। किसान हरकिशन, ओमपाल, रिंकू सिंह, अरविंद आदि ने बताया कि मौहरसा स्थित सब्जी क्रेता सेंटर में इस सब्जी का अच्छा मूल्य मिल जाता है। यहां तीन कम्पनी के अलग अलग सेंटर खुले हुए हैं।जो साल भर विभिन्न प्रकार की सब्जी खरीदकर दिल्ली और नोएडा शहरों में भेजती रहती है। किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता रहता है। सेटर संचालक दीपक कुमार ने बताया किसानों से सब्जी मंहगी खरीद कर उसे आगे शहरों में कम्पनी के लिए गाड़ियों में भरकर भेज दिया जाता है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img