जनसागर टुडे
आजमगढ़ सूरज सिंह – आज़मगढ़ जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आज़मगढ़ पहुंचे, जहाँ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहाँ एसआईआर को लेकर मंडल स्तरीय महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। करीब एक घंटे चली इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने आज़मगढ़, मऊ और बलिया जिलों के जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं तथा एसआईआर संयोजकों के साथ एसआईआर से जुड़े सभी कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मंडल में एसआईआर की प्रगति, कार्यशैली, लाभार्थियों तक पहुँच और क्रियान्वयन की गति का वस्तुनिष्ठ आकलन करते हुए आगे की रणनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विकास कार्यों में और तेजी लाने पर जोर दिया। बैठक में तीनों जिलों के डीएम, एसपी, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, मंडल एसआईआर प्रभारी व प्रदेश मंत्री शिवभूषण, सभी जिला प्रवासी, जिलों के प्रभारी, एसआईआर संयोजक, सांसद, विधायक, एमएलसी तथा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे नेता उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी विधानसभाओं के बीएलए (BLA) भी बैठक का हिस्सा बने। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी बैठक में मौजूद रहे और एसआईआर से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव रखे।
मुख्यमंत्री की यह मंडलीय समीक्षा बैठक एसआईआर के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासनिक समन्वय को मजबूती देने और विकास कार्यों की रफ्तार को नई दिशा प्रदान करने के रूप में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।






