Tuesday, December 9, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशरत्नाकर कुमार, प्रिया सिन्हा, करिश्मा कक्कड़ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर रिलीज भोजपुरी...

रत्नाकर कुमार, प्रिया सिन्हा, करिश्मा कक्कड़ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर रिलीज भोजपुरी गाना ‘धरा ना पातर कमर’

खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने जब से वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के जरिये भोजपुरी सिने जगत में पदार्पण किया है तब से एक से बढ़कर एक हिट गानों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही हैं। वह अपनी खूबसूरती और मनमोहक नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कड़ के साथ मजेदार नया भोजपुरी लोकगीत ‘धरा ना पातर कमर’ लेकर आई हैं। इस लोकगीत को अपनी सुरीली आवाज में गाकर करिश्मा कक्कड़ ने संगीतप्रेमियों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के जरिये जहाँ करिश्मा कक्कड़ मधुर स्वर ये सांग गाकर सबका दिल जीत रही है तो वहीं इस सांग के वीडियो में अदाकारा प्रिया सिन्हा अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं।

इसके वीडियो में दिखाया गया है कि प्रिया सिन्हा अपने हसबैंड से प्यार करती है मगर उसका पति शर्मीले स्वभाव का है। वह अपने पति को प्यार करने के लिए उकसाते हुए कहती है कि…
‘देही में फुर्ती बढ़ जाई, चेहरा पे नूरानी चढ़ जाई, तू मोटइबा राजा जी, धरा धरा, धरा धरा ना पातर कमर, अमर हो जइबा ए राजा जी, धरा धरा ना पातर कमर, अमर हो जइबा ए राजा जी…’

लिंकः https://youtu.be/AFI_AVjSZHo?si=5M-LUyALbX1JpyQV

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘धरा ना पातर कमर’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू बंटी ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर रौनक शाह, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस भोजपुरी लोकगीत को लेकर एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा कहती हैं कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी एक ऐसी म्यूजिक कंपनी है, जो हमेशा अच्छे से अच्छे गानों की मेकिंग करती है। जिससे मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग्स करने को मिलता है। यह गाना करने मुझे बहुत अच्छा इसलिए लगा है, क्योंकि ये सांग मनोरंजन से भरपूर है। इस गाने को आडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है। इस गाने को प्यार देने वाले सभी ऑडियंस व फैंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने कहा कि ‘ये सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। ये गाना गाकर दिल से मुझे बहुत अच्छा लगा। इतना बढ़िया गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल धन्यवाद देती हूं। मैं श्रोताओं से यही निहोरा करती हूं कि आप लोग हमेशा ऐसे ही प्यार आशीर्वाद मुझपे बनाये रखें।’

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img