रामघाट से अलीगढ़ की बस सेवा का हुआ शुभारंभ
![]()
जेपी गौतम संवाददाता
रामघाट/बुलंदशहर /उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस जनता सेवा का ग्राम प्रधान पति ने फीता काटकर जनता बस सेवा का किया शुभारंभ। आपको बता दें रामघाट से अलीगढ़ जाने के लिए कोई बस नहीं थी रामघाट ग्राम प्रधान रेनू शर्मा व उनके पति लक्ष्मण शर्मा के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस जनता सेवा का रामघाट से अलीगढ़ जाने के लिए फीता काटकर शुभारंभ किया गया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण शर्मा महेश पाठक अनुज मित्तल हिमांशु शर्मा शिवम भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।







