27 नवंबर को बंद रहेगा डिबाई का गोविंदपुर रेलवे फाटक।

डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/डिबाई स्टेशन एवं धर्मपुर हाल्ट के बीच समपार का टीआरआर कार्य चलेगा इसके चलते गुरुवार 27 नवंबर को सड़क यातायात बंद रहेगा फाटक बंद रहने से राहगीरों को समस्या हो सकती है रेलवे अफसरो ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर वाहनों को गोविंदपुर फटाक से पूर्व रोकने की मांग की है। उत्तर रेलवे राजघाट नरौरा के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विपिन राज ने बताया कि डिबाई स्टेशन व धर्मपुर हॉट के बीच स्थित समपार संख्या 66/ सी गोविंदपुर फाटक का सड़क यातायात 27 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच तक बन्द रहेगा रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य सुचारू चल सके इसके लिए फाटक पर आवाजाही बंद रहेगी।






