दौमी स्थित वृद्ध आश्रम में डीसी परिवार की सदस्य बृजबाला अग्रवाल ने वितरित की इलेक्ट्रिक केतली, बुजुर्गों को मिली ठंड से राहत।

हापुड़ /हापुड़ जनपद के दौमी स्थित वृद्ध आश्रम में आज डीसी परिवार की सदस्य डॉ. बृजबाला अग्रवाल ने बुजुर्गों की सुविधा के लिए सराहनीय पहल करते हुए इलेक्ट्रिक केतली वितरित की। सर्दी के मौसम को देखते हुए यह कदम बुजुर्गों के दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण सहूलियत प्रदान करेगा, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर आसानी से गर्म पानी का उपयोग कर सकेंगे।
इस नेक कार्य में पुनीत गोयल और आभा गोयल का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आश्रम प्रशासन और बुजुर्गों ने इस पहल के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
बुजुर्गों ने भी बताया कि सर्दी के दिनों में गर्म पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है, और नई इलेक्ट्रिक केतलियाँ उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।
मानव सेवा और सामाजिक योगदान की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहना की है।






