खाटू श्याम के संकीर्तन में पहुंचे भाकियू महासक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह
भव्य स्वागत के बीच भक्ति-भाव से जुड़ा माहौल, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर जहांगीराबाद,नगर के सरदारगंज स्थित भारद्वाज कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन महासक्ति के नगर उपाध्यक्ष विवेक गोयल के आवास पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम के संकीर्तन में रविवार को भाकियू महासक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर सहभागिता की।
कार्यक्रम में पहुंचने पर किसान नेता धर्मेंद्र सिंह का माल्यार्पण कर एवं खाटू श्याम का चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। धर्मेंद्र सिंह ने आयोजन के लिए गोयल परिवार को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम के आशीर्वाद से समाज में सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
संकीर्तन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और बाबा श्याम की ज्योति में आहुति देकर परिवार, समाज और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में भाजपा नेता अशोक कुमार गुप्ता सहित क्षेत्र के कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
नगर उपाध्यक्ष विवेक गोयल पूरे परिवार एवं टीम के साथ व्यवस्थाओं में लगे रहे। संकीर्तन के अंतिम चरण तक भक्ति-रस में डूबे श्रद्धालु “श्याम नाम के रंग में रंगे” दिखाई दिए।






