अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा।
जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/ एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को जोरदार मारी टक्कर एक की मौत एक घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं घायल युवक को अलीगढ़ मेडिकल भेज दिया गया है अज्ञात वाहन की पुलिस सरगर्मी से तलाश करने जुट गई है।
आपको बता दें थाना रामघाट क्षेत्र के बागी नगला निवासी करीब 20 वर्षीय दुष्यंत पुत्र सत्येंद्र सिंह यादव व उसका साथी करीब 18 वर्षीय मुकेश पुत्र राजकुमार निवासी बागी नगला किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर जरगवां की ओर जा रहे थे जैसे ही गंगागढ़ के पुल पर पहुंचते ही तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर मौके से भूमिगत हो गया जिससे बाइक सवार दुष्यंत पुत्र सत्येंद्र कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा बाइक सवार मुकेश गंभीर रूप से घायल बेहोश हो कर गिर गया घटना की सूचना मिलते ही रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह मय पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और घायल मुकेश को एंबुलेंस की मदद से अलीगढ़ मेडिकल में भेजकर भर्ती कराया है पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश करने में जुट गई है
रामघाट थाना प्रभारी ने बताया सड़क
बाइक दुर्घटना में दुष्यंत की मौत हो गई है मुकेश गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल को भेज दिया गया है अज्ञात वाहन की सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है।






