वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से एक अवैध असलहा, कारतूस व नकदी बरामद।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा मुअसं-376/25 धारा 318(3),303(2) बीएनएस व मुअसं-357/25 धारा 318(3),303(2),317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त फरीद को ग्राम नत्थूगढ़ी जाने वाले रास्ते से 01 अवैध असलहा मय 01 जिन्दा कारतूस व नकदी सहित फरीद पुत्र अल्लावक्स निवासी ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर (हाल पता हाजी यासीन की बिल्डिंग कस्बा व थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर) को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 550/25 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।






