थाना समाधान दिवस का आयोजन सीओ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/ रामघाट थाना प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ।
आपको बता दें थाना दिवस शनिवार को रामघाट थाने में लगाया गया जिसमें गांव गोकलपुर खादर की राजस्व विभाग की एक शिकायत आई जिसको राजस्व टीम ने मौके पर जाकर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने रामघाट थाना प्रभारी को सर्दी मौसम को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। थाना दिवस में पुलिस संबंधित कोई शिकायत नहीं आई इस मौके पर पुलिस सीओ शोभित कुमार रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह एस आई ऋषिपाल सिंह चौधरी ब्लॉक प्रमुख पति अनार सिंह लोधी राजस्व निरीक्षक कमल किशोर लेखपाल इंद्रपाल सिंह निधि शर्मा सुमित कुमार इंद्रल सिंह बघेल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।






