
बुलंदशहर वर्तमान में गन्ना पैराई के सत्र में जनपद के किसानों को गन्ने की तोल कराने एवं भुगतान किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति ने वीसी के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों, गन्ना विभाग, बांट माप विभाग सहित सम्बंधित विभागों के साथ बैठक की। बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी अपनी तहसील क्षेत्रांतर्गत गन्ना क्रय केंद्रों का राजस्व विभाग एवं गन्ना विभाग की संयुक्त टीम बनाकर घटतौली की जांच कराई जाए। घटतौली मिलने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराए। सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के 10 प्रतिशत केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करें। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पाएं इसके लिए शासन, प्रशासन के द्वारा तत्परता से कार्य किए जा रहे हैं। यह भी निर्देश दिए गए कि गन्ना क्रय केंद्रों पर तोल के समय किसानों के साथ मधुर व्यवहार रखा जाए। बांट माप अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी केंद्रों पर जांच करें सुनिश्चित करें कि कांटे सही है। यदि कही पर टेंपरिंग पाई जाती है तो कार्यवाही की जाए। सम्पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाए और उससे किसान भाइयों को अवगत भी कराए। सभी क्रय केंद्र समय से खोले जाए और तोल लिपिक द्वारा उपस्थित रहकर गन्ने की तोल की जाए। जब तक सभी किसानों के गन्ने की तोल नहीं हो जाती तब तक केंद्र को बंद नहीं किए करें। निर्देशित किया गया कि पूरे गन्ना सीजन में टीम के द्वारा प्रतिदिन केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सही प्रकार से तोल कराई जाए। सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि मिल पर आने वाले किसानों के वाहनों पर कोहरे के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर लगवाए जाए। किसानों से भी अपील की गई कि वह भी अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए जिससे कोहरे के कारण किसी प्रकार की हानि से बचा जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभिषेक सिंह, जिला गन्ना अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।






