Sunday, November 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसंजय शर्मा ने की मंत्री से कोचिंग सेंटर खुलवाने की मांग

संजय शर्मा ने की मंत्री से कोचिंग सेंटर खुलवाने की मांग

संजय शर्मा ने की मंत्री से कोचिंग सेंटर खुलवाने की मांग

-मेरे क्षेत्र में खुलें नए सरकारी कोचिंग सेंटर, मंत्री असीम अरुण को लिखा पत्र

जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता 
जहांगीराबाद। ​क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी पहल की है। उन्होंने सामाजिक कल्याण व अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण को एक औपचारिक पत्र लिखकर अपने अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में तुरंत सरकारी कोचिंग सेंटर स्थापित करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि इससे आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के मेधावी छात्रों को मुफ्त या अत्यधिक सब्सिडी पर गुणवत्तापूर्ण कोचिंग मिल सकेगी, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। ​पत्र में विधायक ने उल्लेख किया कि उनके क्षेत्र के ग्रामीण और गरीब तबके के छात्र, शहरों में निजी कोचिंग की भारी फीस वहन नहीं कर पाते। इसके कारण वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे कि नीट/जे ई ई/एन डी ए/सी डी एस की तैयारी से वंचित रह जाते हैं। ​विधायक संजय शर्मा ने पत्र के माध्यम से मंत्री महोदय से आग्रह किया कि शिक्षा में समानता लाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मेरे क्षेत्र में उच्च शिक्षा का स्तर बेहतर करने और युवाओं को रोज़गारपरक बनाने के लिए सरकारी कोचिंग सेंटरों की सख्त ज़रूरत है। इससे न केवल छात्रों का भविष्य सुधरेगा, बल्कि पलायन भी रुकेगा। ​विधायक संजय शर्मा ने सुझाव दिया कि सेंटर को स्थापित करने के लिए अनूपशहर स्थित डी पी बी एस डिग्री कॉलेज का उपयोग किया जा सकता है, जिससे बुनियादी ढांचे पर अतिरिक्त खर्च कम हो जाएगा। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द मंज़ूरी दी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img