एसएसपी द्वारा यातायात माह के अन्तर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल में “चलना संभल-संभल के” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर शासन द्वारा चलाये जा रहे यातायात माह के अन्तर्गत शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में इवेंट जर्नलिज्म के सहयोग से *“चलना संभल-संभल के”* कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर आयोजन किया गया। एसएसपी द्वारा कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, सड़क संकेतों का पालन करने, यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, तेज रफ्तार एवं स्टंटबाजी से होने वाले जोखिमों तथा सड़क पर अनुशासन एवं सावधानी बरतने के संबंध में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/अपराध, पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा यातायात प्रभारी अपनी टीम सहित उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता अमर आनंद, को-स्टार पारुल श्रीवास्तव एवं विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।






