*नगर गुलावठी में प्रज्ञा मंडल द्वारा गायत्री दिव्य अखंड दीप ज्योति कलश का हुआ भव्य स्वागत*

जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
19 नवंबर 2025 को नगर गुलावठी में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रज्ञा मंडल द्वारा ऋषियों के द्वारा प्रज्वलित अखंड अग्नि जिसको हिमालय की कालजई सत्ता से परम पूज्य गुरुदेव ने 1926 में प्राप्त कर अखंड दीप में स्थापित किया था इस अखंड दीप अग्नि को लेकर ज्योति कलश नगर गुलावठी में प्रवेश करने पर गुलावठी प्रज्ञा मंडल द्वारा अखंड ज्योति का स्वागत व आरती की गयी।
जिसमें नगर गुलावठी की मातृशक्तियो ने अखंड ज्योति का स्वागत फूल मालाओं को चढ़ाकर विधिवत मंत्र उच्चारण करके किया।
काफी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।
दिव्या अखंड दीप को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज शताब्दी समारोह के रूप में मना रही है।
इस अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
स्वागत कार्यक्रम में वीरेंद्र शर्मा सपत्नी बबीता शर्मा (डिश वाले)व पवन शर्मा पत्रकार ने सपरिवार उपस्थित रहकर ज्योति कलश का स्वागत किया।
इस स्वागत कार्यक्रम में डॉ सविता तेवतिया,डॉक्टर शोभा आनंद, डॉ संचय आनंद, दिनेश भारद्वाज, बबीता शर्मा, वीरेंद्र शर्मा ,गायत्री ,साधना गोयल, श्रुति, नीतू शर्मा ,प्रेमपाल सिंह, विजय कुमार वर्मा ,पूरन सिंह, मनीष त्यागी, धीरेंद्र तिवारी , गजेंद्र शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
अखंड ज्योति का भव्य स्वागत नगर के विभिन्न स्थानों पर किया गया।






