*चौधरी वेदराम स्कूल में 14 नवम्बर 2025 को हुआ भव्य SLC आयोजन*

जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
चौधरी वेदराम स्कूल में 14 नवम्बर 2025, बाल दिवस के अवसर पर छात्र-नेतृत्व सम्मेलन (SLC) का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष SLC का थीम था — “विकसित भारत, आत्म निर्भर भारत, इवोल्यूशन (Evolution)”, जिसने सभी आगंतुकों को आकर्षित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रखी नागर द्वारा विद्यालय प्रांगण में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत गुलाब की कलियाँ भेंट देकर किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे—
• विद्यालय निदेशक श्रीमती राखी नागर
• अति विशिष्ट अतिथि श्री यशवीर चौधरी गोताखोरों विधायक रूड़की ,वैभव नागर, एम.डी पारस , अनुराग नगर, निदेशक – चौधरी वेदराम प्ले स्कूल, सह निदेशक रेनू चौधरी, कॉलेज प्राचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा, डॉ. शोभा आनंद, मुख्या सेवा सेविका( भाजपा महिला मोर्चा) पूजा तेवतिया पत्नी श्री शैलेश तेवतिया चेयरमैन गुलावठी मुकेश तेवतिया श्रीमती विद्यावती तोमर समाज सेवी , अलका मित्तल, उमा चौधरी, संगीता सिंह, मीडिया प्रतिनिधि — दीपक बंसल ( दैनिक जागरण) राजीव अग्रवाल ( जन सागर टुडे) हरीश सैनी मुख्य संवाददाता (निष्पक्ष भास्कर) शादाब सैफी, ( निष्पक्ष भास्कर) सैयद मजहर ( बुलंद न्यूज़) इत्यादि एवं सभी अभिभावकगण रहे ।
सभी ने प्रदर्शनी तथा प्रस्तुतियों की सराहना की।
इस वर्ष बच्चों द्वारा तैयार किए गए लगभग 250 मॉडल और प्रोजेक्ट सबके आकर्षण का केंद्र बने।
मुख्य आकर्षण रहे—
• वॉटर फाउंटेन मॉडल
• रोबोटिक्स प्रोजेक्ट – रोबोट
. अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला
• ऑटोमैटिक तापमान पंखा
• ब्लूटूथ से चलने वाली स्मार्ट लाइट
• स्ट्रीट लाइट मॉडल
• आइसक्रीम स्टॉल मॉडल
• सोलर सिस्टम एवं सोशल मीडिया मॉडल
• भारत के ऐतिहासिक स्मारक – नर्सरी कक्षा द्वारा
• सोशल मीडिया से घिरा हुआ आदमी” तथा सामाजिक जागरूकता पर आधारित मॉडल
॰ म्हारो राजस्थान
॰ गुजरात की सैर
सभी मॉडलों ने पुराने भारत से नए विकसित भारत की ओर बढ़ते सफर को दर्शाया और अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता की खुले दिल से प्रशंसा की।विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया—
• कृष्ण तुला दान
• अलादीन का जादुई चिराग
• महाभारत में द्रौपदी चरित्र पर नाट्य मंचन
• वेस्टर्न डांस प्रस्तुति
सभी बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को दर्शकों ने भरपूर सराहा।
विद्यालय निदेशक श्रीमती राखी नागर ने कहा कि—“हमारा विद्यालय हमेशा बच्चों को नवाचार, रचनात्मक शिक्षा और नई तकनीकों की समझ देने के लिए प्रतिबद्ध है। पुराने टेलीफोन से लेकर सोलर मॉडल और रोबोटिक्स तक, बच्चों की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन ने आज की प्रदर्शनी को सफल बनाया है।”
बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को फ्रूटी और चिप्स गिफ्ट पैक भी वितरित किए गए। सभी अतिथियों को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया ।
प्रदर्शनी और कार्यक्रम को देखकर सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। छात्रों के प्रोजेक्ट और प्रस्तुतियों ने साबित किया कि चौधरी वेदराम स्कूल के बच्चे भविष्य के लिए तैयार, सक्षम और नवाचार से भरपूर हैं। कार्यक्रम की सफलता विद्यालय प्रबंधन के साथ साथ विशेष रोबोटिक्स सहयोगी संजय अग्रवाल एवं सत्यम ( गुरुग्राम) , सभी शिक्षकों , अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा । विद्यालय इन सभी का सहृदय आभार व्यक्त करता है ।






