*किंग्सवुड में बच्चों ने धूमधाम से मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिन*
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बाल दिवस पर आजाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम, एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी, प्रधानाचार्य उमेश राजपूत ने संयुक्त रूप से आजाद देश के प्रथम पीएम० रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के युवा कर्णधार है। इनमें से ही आगे चलकर इंजीनियर, डाक्टर, वकील, वैज्ञानिक, टीचर, नेता आदि बनकर देश सेवा करेंगे। हमारे देश के बच्चे शिक्षित होंगे तो देश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकेगा। बच्चे स्कूल में एक कोरे कागज की तरह आते है। जिनको टीचर अपना इल्म देकर उनके अंदर ज्ञान का संचार करते है। जिससे उनको अच्छा बुरे का ज्ञान हो सके। वहीं स्कूली बच्चों ने अपनी डांस कला से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया जि
समें नूर सैफी, ज़िक्रा अंसारी,अदिति सिंह, प्रीति, हुमेरा अंसारी, आयशा सैफी, अलीका, अनाबिया, कनिष्का, आयरा सैफी आदि दर्जनों छोटे छोटे बच्चों ने बड़ा ही मनमोहक डांस प्रस्तुत किया जिसकी सबने सराहना की। उस समय आसिफ नदीम, फरीद अंसारी, उमेश राजपूत, तहसीम मैम, फौजिया मेम, साबिया, सविता मैम, मीनाक्षी भास्कर, यास्मीन, प्रियांशी मैम, शबेनूर मैम, खुशबू, वर्षा मैम,रिशु, फूलवती आदि स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।






