अकरबास पुस्तकालय डिबाई के युवाओं के लिए होगा वरदान : केंद्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा
डिबाई।धर्मेन्द्र लोधी) डिबाई के नेशनल हा
ईवे 509 पर नवीनीकृत अकरबास पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकालय के संस्थापक डा. बनवारी लाल, सेवानिवृत्त आईआरएस और प्रबंधक मुनेश लोधी ने स्थानीय युवाओं को निःशुल्क पुस्तकालय की सौगात देकर अत्यधिक सराहनीय कार्य किया है। उपस्थित छात्रों को उन्हें पुस्तकालय में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं का भरपूर लाभ लेने की सलाह देते हुए कहा कि यह समय आपकी समर्पित मेहनत का है। उन्होंने बालिकाओं को पुस्तकालय का लाभ लेकर अपने सपने साकार करने को प्रेरित किया।समारोह में अति विशिष्ट अतिथि विकास चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ने पुस्तकालय और उपलब्ध सुविधाओं को देखकर अत्यधिक खुशी जाहिर करते हुए अपना यथापेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया।समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों में डा.अनीता लोधी राजपूत,पूर्व विधायक डिबाई, डा. राजीव लोधी,पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश,के पी सिंह, सेवानिवृत्त आईजी आईटीबीपी, रामेश्वर लोधी,रौतन सिंह एवं महावीर सिंहजी,अध्यापक,के. पी.सिंह प्रधानाचार्य, डॉ कृति सिंह…..… आदि की गरिमामयी उपस्थित रही। समारोह की अध्यक्षता राम सिंह पूर्व विधायक डिबाई ने की।
कार्यक्रम में पीएसपीए विद्या मंदिर अनूपशहर की छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविंद्र सिंह डैनी, भुवनेश मथुरिया,गंगा प्रसाद निराला, गिर्राज वार्ष्णेय,डॉ बीएस वर्मा,राजेंद्र सिंह आर्य,भूप सिंह वर्मा,रमेश प्रधान,नरेश प्रधान,नीरज प्रधान,धीरज सिंह,मलखान सिंह,राजकुमार लोधी विकास वार्ष्णेय,देवेंद्र सिंह फौजी, जयपाल सिंह ठेकेदार,नेत्रपाल सिंह मुकेश एलबीएस, जेके सिंह गांधी,भू प्रकाश बजाज, श्रीकृष्ण प्रकाश,आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित कार्यक्रम संयोजक डोरीलाल लोधी एवं एसपी सिंह रहे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर अशोक बाबू एवं शउपासना लोधी ने संयुक्त रूप से किया l






