Sunday, November 9, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़SIR में लापरवाही, 15 बीएलओ के खिलाफ FIR दर्ज,डीएम ने विभागीय कार्रवाई...

SIR में लापरवाही, 15 बीएलओ के खिलाफ FIR दर्ज,डीएम ने विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश

जनसागर टुडे

आजमगढ़ – जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अभियान के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर 15 बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) रविन्द्र कुमार ने इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई में अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक बीएलओ शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3869 बूथों पर समान संख्या में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तैनात किए गए हैं। सितंबर माह से इस अभियान की तैयारी चल रही थी, जिसके तहत सभी बीएलओ को बीएलओ एप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग सहित तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया था। निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के तहत अधिकांश बीएलओ ने अपने कार्य का निर्वहन कुशलता से किया, लेकिन 15 बीएलओ ने आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए विशेष पुनरीक्षण कार्य नहीं किया। इससे निर्वाचक नामावली की शुद्धता प्रभावित हो रही थी। संबंधित थानों में इन बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज कर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

इन बीएलओ पर हुई कार्रवाई —

विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया: रतुआपार की नम्रता यादव (ग्राम पंचायत सहायक), लोहरा की शैलजा शुक्ला (ग्राम पंचायत सहायक), महरूपुर की इन्दूबाला शर्मा (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), गोपालीपट्टी के दिलीप कुमार (ग्राम पंचायत सहायक), सघनपट्टी की संगीता देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), हांसापुर कला की स्नेहलता (ग्राम पंचायत सहायक)।

विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर: कन्या क्रमोत्तर विद्यालय बिलरियागंज की रेशमा बानों (आंगनबाड़ी कार्यकत्री)।

विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर: गूजरपार की कुमुदलता सिंह (शिक्षा मित्र)।

विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़: आजमपुर की संगीता यादव (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), सरायमंदराज के अभिषेक यादव (ग्राम पंचायत सहायक)।

विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज: नन्दपुर की इन्द्रावती (शिक्षा मित्र), सिघाड़ की उषा देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), देलौरी की पुष्पा (ग्राम पंचायत सहायक)।

विधानसभा क्षेत्र लालगंज: सरायपलटू की कंचन (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) और प्रतिभा राय (शिक्षा मित्र)।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img