आग लगने से दो पशुओं की मौत आठ पशु झुलसे।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर

बुलंदशहर/अगौता क्षेत्र के गाँव बागवाला में अज्ञात कारणों से आग लगने से दो पशुओं की मौत हो गई और आठ पशु बुरी तरह से झुलस गए ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम करीब चार बजे तरीखत पुत्र उम्मेद खां गाँव बागवाला के पशु घेर में बंधे हुए थे परिवार का कोई भी व्यक्ति पशुओं के पास नहीं था सभी लोग घर पर थे घेर के पास धान के पूले लगे हुए थे जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिसमें तरीखत के दो भूसा के बोंगा व एक बिटौरा जलकर राख हो गये जिसमें दो पशुओं की भी मौत हो गई जबकि एक गाय व एक बेल सहित आठ पशु बुरी तरह से झुलस गये परिजऩों ने घटना की सूचना अगौता पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया।






