सामुदायिक सहभागिता हेतु एक छोटी सी पहल।
डीके निगम संवाददाता
शिकारपुर/बुलंदशहर/ पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय रिवाड़ा में एसएमसी तथा अभिभावकों के साथ बैठक की गई, जिसमें प्रत्येक कक्षा से स्टार ऑफ़ द मंथ के तहत चयनित बच्चों के नामों की घोषणा की गई। कक्षाध्यापकों के रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 1 से जोया, दो से अदनान, तीन से अयान, चार से निशा, 5 से प्रिया,6 से अलशिफा सैफी,7 से गुंजन तथा कक्षा 8 से अरसान सैफी का चयन हुआ। क्योंकि बच्चों के नियमित

प्रधानाध्यापक डॉ मनमोहन रोहिला ने बताया कि इस तरह की मुहिम चलती रहेगी जिससे कि समुदाय के साथ जुड़ाव हो सके तथा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा शैक्षिक माहौल बेहतर की जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने उनकी इस पहल की सराहना की है।






