Sunday, November 9, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशअवैध शराब की बिक्री करते हुए दो को धर दबोचा

अवैध शराब की बिक्री करते हुए दो को धर दबोचा

अवैध शराब की बिक्री करते हुए दो को धर दबोचा

जनसागर टुडे गगन बंसल
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर अलग अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की बिक्री करते हुए दो व्यक्तियों को धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में मुखबिर के द्वारा दी गयी सूचना पर जहांगीराबाद औरंगाबाद रोड पर प्रेम नगर तिराहे व ग्राम भोपुर के नजदीक सड़क किनारे पर देशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों दो व्यक्तियों को धर दबोचा। प्रेमनगर तिराहे पर बने शौचालय में रवि पुत्र गजराज निवासी विधिपुर अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहा था। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच 20 देशी शराब की फ्रूटी (पव्वा) सहित धर दबोचा। वहीं दूसरी तरफ ग्राम भोपुर se पहले सडक किनारे कपडे के थैले में रख कर अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहा उद्यम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी भोपुर पर 18 देशी शराब की फ्रूटी (पव्वे) मौके से बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कोतवाली निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख़्ती जारी रहेगी और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे पुलिस द्वारा कार्यवाही करके अवैध गतिविधियों को रोका जाये।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img