जनसागर टुडे
सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़। मेहनाजपुरआजमगढ़ के सूरज नाथ सिंह ऑडिटोरियम हॉल में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती बड़े ही भव्य तरीके से मनाई गई। इस मौके पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें अच्छा छात्र /छात्राओं ने पटेल जी के जीवनी से संबन्धित संक्षिप्त भाषण एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया। कुछ छात्रों ने रंगोली के माध्यम से पटेल जी के छवि को प्रस्तुत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अभिमन्यु यादव, प्रो देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह रघुवंशी, रितेश वर्मा डॉ पंकज पाण्डेय, डॉ राजन पांण्डेय, डॉ राजन पांडेय, डॉ संतोष कुमार उपाध्याय, डॉ दिनेश कुमार यादव, डॉ कुसुम सिंह, डॉ बबीता शुक्ला, कुमारी माला एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। विद्यालय के गठित न्यायिक मंडल द्वारा प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान दीपिका यादव द्वितीय स्थान अभय मौर्या को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रन फॉर यूनिट में अधिकांश बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया।




 
                                    


