जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनजापुर – डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के दिन गुरुवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया।गाँधी इंटर कॉलेज कुबा दरियापुर नेवादा मेहनाजपुर में सुबह में प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान प्रशिक्षु हावलदार यादव पुत्र राजेंद्र यादव(अनुक्रमांक 7014902259) के स्थान पर एमावंशी जलालपुर थाना भूदकुड़ा जिला गजीपुर निवासी मोनू यादव पुत्र सुभाष यादव को पकड़ा गया। परीक्षा के समय आधार कार्ड के मिलान करते समय शक के आधार का नेट पर जांच किया जा रहा था, इसी बीच मौका पाकर मोनू यादव क्लास से बाहर हुआ और दीवाल फान कर फरार होने का प्रयास कर रहा था| गेट बंद होने के कारण गेट कर्मी व विद्यालय के अध्यापको नें पकड़ लिया | तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया गया |






