थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वी0डी0एस0 स्कूल में NCL जागरूक
ता अभियान 2.0 से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित की गयी।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वी0डी0एस0 स्कूल में कार्यशाला आयोजित की गयी ।
⏭️ कार्यशाला में प्रेमचन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ़ द्वारा नये आपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
⏭️ विशेष रूप से ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR) की अवधारणा, E-FIR, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्राविधान, नये अपराध, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्राविधान तथा पीड़ित-केंद्रित प्राविधानों पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूग किया गया।
⏭️ इसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ़ द्वारा नए कानूनों के सम्बन्ध में छात्र/छात्राओं के मध्य QUIZ प्रतियोगिता करायी गयी । जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अलावा चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया।






