बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा और साउथ व भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मेघा श्री स्टारर बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ आगामी 14 नवंबर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं इस फिल्म का रोमांटिक गाना ‘पातर कमरिया’ डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस रोमांटिक गीत को विजय चौहान और शिल्पी राज ने मधुर स्वर में गाया है। इस सांग को संगीतकार साजन मिश्रा ने गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे गीतों को मधुर संगीत सजाया है।
लिंकः https://youtu.be/f3Q8SP-tWi4?si=3w2a8PU0Jhp88UJS
बता दें कि भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह के साथ सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ देकर राहुल शर्मा दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ चुके हैं। डार्लिंग के बाद नये एक्शन अवतार में राहुल शर्मा एक बार फिर अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं। बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी राहुल शर्मा और मेघाश्री के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ को पूरे भारत के सिनेमाघरो में फिल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट रिलीज कर रही है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। इस फ़िल्म के ट्रेलर में राहुल शर्मा का खतरनाक एक्शन देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। उनकी एक्टिंग, लुक और एक्शन देखकर फ़िल्मी गलियारों में चर्चा जोर शोर से होने लगी है कि राहुल शर्मा के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को साउथ के हीरो जैसा दमदार एक्टर मिल गया है।
गौरतलब है कि निर्माता प्रदीप के. शर्मा और सह-निर्मात्री अनीता शर्मा द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ के निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म की बहुत ही जबरदस्त कहानी है, जिसमें परिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन, रोमांस और रोमांच भरपूर डोज देखने को मिल रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल शर्मा, मेघाश्री, कुणाल सिंह, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनीत विशाल, मोना राय, कादिर शेख, आयुषी यादव, प्रकाश जैस, संभू राना, रवि तिवारी, रवि शेखर सिन्हा, के. के. गोस्वामी, संजना वर्मा, डॉली गुप्ता, सशि मिश्रा, पूजा हैं। इस फ़िल्म की कथा, पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। छायांकन महेश वेंकट ने किया है। गीतकार आशुतोष तिवारी, शेख मधुर, धरम हिंदुस्तानी लिखे गीतों को संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत से सजाया है। सिंगर विजय चौहान, शिल्पी राज, साजन मिश्रा, सुगम सिंह, संध्या सरगम, ज्योति शर्मा हैं। कला विजय श्रीवास्तव, मारधाड़ दिलीप यादव, बैकग्राउंड म्यूजिक बी.एम.वी., नृत्य रिक्की गुप्ता, संकलन कोमल वर्मा, वेशभूषा बादशाह खान का है। पब्लिसिटी डिजाइनर नरसू, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। विजुअल प्रमोशन विकास पवार, कलरिस्ट हेमंत थापा, पोस्ट प्रोडक्शन लैब ऑडियो लैब, मिक्सिंग इंजीनियर धीरज पुजारी (मुन्ना), वीएफएक्स रितेश दफ्तरी, सह-निर्देशक रवि तिवारी, सहायक निर्देशक कुलदीप मिश्रा, सोनू, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर & प्रोजेक्ट हेड गौरव पटेल, प्रोडक्शन मैनेजर ऋषि श्रीवास्तव, लाइन प्रोड्यूसर (लखनऊ) रिजवान खान (प्रिज्म प्रोडक्शन) हैं।






