Monday, October 27, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशउर्जा दिवस पर ऐलुग्वा स्कूल किसोला के बच्चे प्रतियोगिता को तैयार

उर्जा दिवस पर ऐलुग्वा स्कूल किसोला के बच्चे प्रतियोगिता को तैयार

उर्जा दिवस पर ऐलुग्वा स्कूल किसोला के बच्चे प्रतियोगिता को तैयार

यतेंद्र त्यागी संवाददाता बुगरासी

बुगरासी। ऐलुग्वा स्कूल मे पधारे बंंगाल से आये चित्रकार मौ0असलम आसिफ सहाब ने ऐलुग्वा स्कूल के बच्चों से चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता मे पाखी त्यागी दिशा त्यागी जिकरा चौधरी खुशी चौधरी जिया सैनी साक्षी सिंह सोनाक्षी वंशिका मान्या शर्मा देवाआशीष माहुर सूर्यदेव सिंह हर्ष माहुर ने भाग लिया।सभी बच्चों ने बढचढकर प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। बंगाल से आये चित्रकार मौ0असलम आसिफ ने बताया कि सभी बच्चों ने बडी लगन के साथ चित्रकारिता की है।ये सभी बच्चे पूरे प्रदेश मे अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र हासिल करेंगें। यहां के बाद ये प्रतियोगिता को लखनऊ मे भी दिखाया जायेगा।।जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता मे जीत हासिल करेंगे उनको पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।।किसोला स्कूल के डायरेक्टर विपिन त्यागी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी चित्रकला की प्रशंसा की।इस अवसर पर अध्यापिका सोफिया सितारा व बंगाल से आये चित्रकार मौ0असलम आसिफ वाईके त्यागी मौ0 जाकिर व स्कूल के डायरेक्टर विपिन त्यागी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img