पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संगठन हुआ मजबूत — पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की जिला कमेटी का हुआ विस्तार

लखीमपुर खीरी।
पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और संगठनात्मक मजबूती को लेकर पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति, लखीमपुर खीरी की जिला कमेटी विस्तार बैठक रविवार को फरधान में जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह के निज निवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह तथा मंडल प्रभारी अनुराग पटेल के निर्देशन में जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुश्ताक अली अंसारी ने की।
बैठक की शुरुआत संगठन के उद्देश्यों और पत्रकार हितों पर चर्चा के साथ हुई। इसके बाद कोरम पूरा होने पर सर्वसम्मति से जिला कमेटी का विस्तार किया गया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए पत्रकार सुरक्षा को सर्वोपरि बताया।
जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और उसकी सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए। संगठन का प्रयास है कि किसी भी पत्रकार को कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी या उत्पीड़न का सामना न करना पड़े।
जिला अध्यक्ष मुश्ताक अली अंसारी ने कहा कि संगठन जिले के सभी ब्लॉकों और तहसीलों में अपनी इकाइयों का गठन करेगा, जिससे हर पत्रकार को न्याय और सुरक्षा का समान अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य सिर्फ संगठन विस्तार नहीं, बल्कि पत्रकारों के सम्मान की रक्षा करना भी है।
बैठक में मंडल प्रभारी अनुराग पटेल ने कहा कि आज पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां हैं, ऐसे में संगठन का मजबूत होना समय की जरूरत है। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि वे एकजुट होकर जनसरोकारों की पत्रकारिता को और प्रभावी बनाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने संगठन की दिशा व भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। इस दौरान कई सदस्यों ने अपने सुझाव भी रखे, जिन पर शीर्ष नेतृत्व ने सकारात्मक रूप से सहमति जताई।
बैठक के अंत में नवगठित जिला कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और सभी ने एक स्वर में संगठन की मजबूती का संकल्प लिया।






