*नगर के समाज सेवी राहुल कंसल ने अपने निज आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात “लाइव कार्यक्रम के प्रसारण को देखा व सुना*

जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात”कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर गुलावठी में अनेक स्थानों पर लोगों ने देखा व सुना।
इसी कड़ी में नगर गुलावठी के समाजसेवी राहुल कंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 127 वें एपिसोड को अपने आवास पर अपने सम्मानित इष्ट मित्रों व काफी लोगों के साथ लाइव कार्यक्रम को देखा व सुना।
सभी लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को बड़े ध्यान से प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।
इस कार्यक्रम में वहां उपस्थित लोगों में राहुल कंसल,समर गोयल, मोहित सिंघल, चंद्र प्रकाश राजीव सिंघल, शिल्पी कंसल, आदि काफी लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा व सुना।






