*मिल्क किंग चौधरी वेदराम नागर की 20वीं पुण्यतिथि पर नगर व क्षेत्रवासियों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किये*

जनसागर टुडे संवाददाता राजीवअग्रवाल
गुलावठी
पारस ग्रुप के वीआरएस फूड्स लिमिटेड की प्रांगण में मिल्क किंग चौधरी वेदराम नागर की 20वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र राजेंद्र सिंह नागर, सुरेंद्र सिंह नागर (सांसद__राज्यसभा व राष्ट्रीय सचिव_भाजपा), गजेंद्र सिंह नागर, डॉ धर्मेंद्र नागर, नरेंद्र सिंह नागर, हरेंद्र सिंह नागर ने श्वेत भूमि पारस प्लांट में सपरिवार विधिवत पूजा अर्चना व हवन कर उनको श्रद्धा नमन कर अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इसके उपरांत वहां उपस्थित सभी नगरवासीयों व क्षेत्रवासियों ने उनके चित्र के सम्मुख नमन कर अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये।
पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में पारस ग्रुप परिवार ने नगर व क्षेत्र की मेधावी 15 छात्राओं व एक छात्र को सम्मानित करते हुए उन्हें 25000 के चेक वितरित किए। व एक दिव्यांग युवक को ई _स्कूटर प्रदान किया।
पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
नगर व जिले की समस्त भाजपा कार्यकारिणी सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






