07 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज एक गिरफ्तार अन्य आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस।
जेपी गौतम संवाददाता रामघाट 
रामघाट/बुलंदशहर/ घर में घुसकर लाठी डंडे लोहे की रोड से हमला कर महिलाओं सहित छह लोगों को किया गंभीर रूप से घायल।पीड़ित ने रिपोर्ट में सात लोगों को नाम जद किया है पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आपको बता दें थाना रामघाट क्षेत्र के गांव रामघाट निवासी नन्नू सिंह पुत्र सियाराम के पुत्र रोहित से किसी बात को लेकर रास्ते में विष्णु पुत्र सीताराम से कहा सुनी हो गई थी विष्णु देख लेने की धमकी देकर चला गया उसके कुछ देर बाद विष्णु पुत्र सीताराम व राजू सीताराम गोपाल श्रीकांत पुत्र कालीचरण नीरज पुत्र नवल सिंह मनोज पुत्र राजू केवट निवासी रामघाट नन्नू सिंह पुत्र सियाराम केवट के घर में घुसकर लाठी डंडे लोहे की रोड से हमला बोलकर नन्नू सिंह के पुत्र रोहित हरकेश मुकेश व पत्नी कुसमा देवी तथा पुत्री बबीता के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें हरकेश के सिर में गंभीर चोट आई है जिसका प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
नन्नू सिंह ने घर में घुसकर हमला कर मारपीट करने वाले सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी रामघाट यंग बहादुर सिंह ने बताया है डाक्टरी रिपोर्ट के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें से गोपाल पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अन्य हमलावरों की तलाश जारी है।






