यूपी पुलिस में सिपाही बनने पर पूर्व छात्र छात्राओं को शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा स्थित गायत्री विद्या निकेतन समिति की ओर से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर यूपी पुलिस में सिपाही बनने पर पूर्व छात्र छात्राओं को शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय में आयोजित एक सादा कार्यक्रम में छात्र बना सिपाही यतिन कुमार लोधी को शिक्षक सतीश चन्द्र ने और छात्रा बनी महिला सिपाही अनीता लोधी और गांव दरावर निवासी छात्रा बनी महिला सिपाही निशा कुमारी को शिक्षिका सुधा शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय संचालक जगपाल सिंह ने उनके कठिन परिश्रम,लगन से एक मुकाम हासिल करने पर स्कूल, परिवार और गांव का नाम रोशन करने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान रिंकू सिंह, अरविंद,कलुवा सिंह, प्रदीप कुमार,अजय सिंह, आदि मौजूद रहे।






