Friday, October 24, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमeMagazineशाहजहांपुर जेल में बॉलीवुड अभिनेता एवं कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने बंदियों...

शाहजहांपुर जेल में बॉलीवुड अभिनेता एवं कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने बंदियों को खूब गुदगुदाया। 

शाहजहांपुर जेल में बॉलीवुड अभिनेता एवं कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने बंदियों को खूब गुदगुदाया। 
विशेष संवाददाता डीके निगम 
शाहजहांपुर/गुरुवार को ज़िला कारागार में हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने अपनी सहज अदाओं से बन्दियों समेत उपस्थित लोगों का हृदय जीत लिया। उनकी सहजता, जिसमें उन्होंने अलग अलग बन्दियों के समूहों के बीच जाकर उनके साथ न सिर्फ़ फ़ोटो खिंचवाये वरन् खूब मस्ती भी की कभी ठुमके लगाकर लोगों को झुमा दिया तो कभी गंभीर बात करके बन्दियों को सोचने पर विवश भी किया।
ज्ञातव्य है कि दीपावली के अवसर पर जेल में बंद सभी बंदियों के बीच सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें निर्णायक मंडल ने विजेता टीमों को घोषित किया था निर्णायक मंडल में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल एवं जिला बार काउंसिल के सचिन अवधेश सिंह तोमर के द्वारा बंदियों द्वारा की गई साज सज्जा का विस्तृत अवलोकन कर विजेता टीमों की घोषणा की थी। कार्यक्रम में राजपाल यादव के द्वारा उक्त विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।
          कार्यक्रम में उन्होंने कारागार के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कॉमेडी किंग राजपाल यादव के द्वारा बंदियों के बीच में जा जा करके फोटो खिंचवाए एवं अपनी पुरानी फिल्मों के प्रसिद्ध डायलॉग बोलकर बंदियों को खूब हंसाया कारागार के बंदियों द्वारा भी शिव पार्वती की झांकी का सुंदर प्रदर्शन किया जिसके साथ राजपाल यादव ने डांस कर खूब मस्ती की उन्हें बंदियों को अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अपने परिवार और स्वयं का पालन पोषण करने की सलाह दी उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की सराहना की और उनके द्वारा कारागार की सेवा में नए कीर्तिमान स्थापित करने का उल्लेख किया उन्होंने बंदियों से कहा के कारागार में रहकर के भी आपको ऐसा गार्जियन मिला है जिसके कारण आपको जेल में कोई परेशानी नहीं है। सभी के चेहरे खिले हुए हैं आपको बाहर निकलकर कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जिससे लोगों को परेशानी और दुख पहुंचे आपको भी समाज में जाकर के सभी के चेहरे खिलते हैं इस बात की शपथ लेनी है। कार्यक्रम में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने स्टाफ एवं बंदियों के द्वारा राजपाल यादव की तैयार पैटिंग भेंट की जिसे देखकर अभिनेता ने कहा कि यह मेरी पेंटिंग इतनी हूब-हूं बनाई गई है कि इससे पहले मेरी जितनी पेंटिंग बनाई गई है वह फेल हैं। बंदियों द्वारा ही वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की भी सुंदर फोटो तैयार की गई जिसे श्री राजपाल यादव के द्वारा मिजाजी लाल को भेंट किया गया इसके अतिरिक्त राजपाल यादव के साथ आए उनके परिजनों एवं टीम के सदस्यों को बंदियों द्वारा तैयार सुंदर-सुंदर पेंटिंग भेंट की गई।इस अवसर पर बंदियों को विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोग की वस्तुएं एवं कपड़े भेंट किए गए।सभी के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई तथा बंदियों को विशेष भोजन दिया गया।
          कार्यक्रम में इन्द्र पाल यादव, आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया, भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विनीत मिश्रा, ओंकार मनीषी, राजू बग्गा, शाहनबाज़ ख़ान, रजनी गुप्ता, पूनम मेहरोत्रा, शालू यादव, डॉ पुनीत मनीषी, विनायक अग्रवाल, राजेश शुक्ला, सौमित्र गुप्ता, सुशील गुप्ता, ज्योति गुप्ता, अमन मलिक, बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, सुरेन्द्र सेठ, प्रोफेसर नवीन गुप्ता, ब्रह्माकुमारी बहनें,एनआईओएस के डिप्टी डायरेक्टर एवं वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के सहपाठी आलोक गुप्ता, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के परिजन एवं अन्य विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी,कारापाल कृष्ण मुरारी गुप्ता, उप कारापाल सुभाष चंद्र यादव व राघवेन्द्र सिंह व र्मा समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
       कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ इन्दु अजनबी ने किया व अंत में आभार वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने व्यक्त किया।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img