स्याना – बुगरासी मार्ग जर्जर होने से राहगीर दुर्घटनाओं के हो रहे शिकार।
गहरे गड्ढों से बढ़ रहे हादसे, स्थानीय लोग मरम्मत की कर रहे मांग।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर के स्याना-बुगरासी मार्ग की जर्जर हालत के कारण राहगीर लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इस महत्वपूर्ण सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
लगभग आठ किलोमीटर लंबा यह मार्ग ग्राम धनियावली से लेकर हाजीपुर पेट्रोल पंप तक करीब दो किलोमीटर की दूरी में पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण कई वाहन चालक संतुलन खोकर गिर चुके हैं, जिससे गंभीर चोटें आई हैं। कुछ हादसों में लोगों की जान भी जा चुकी है।
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। एसडीएम रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को सड़क की मरम्मत के लिए पत्राचार किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की समस्या दूर हो सके।
यह मार्ग भगवानपुर गंगा घाट पुल से होते हुए अमरोहा जिले के हसनपुर को भी जोड़ता है। तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों के साथ-साथ कई धार्मिक स्थलों को जोड़ने के कारण इस पर वाहनों का भारी आवागमन रहता है। सड़क की खराब स्थिति के कारण यात्रा जोखिम भरी हो गई है।
ग्रामीण कुंवर वीर चौधरी ने बताया कि मार्ग पर गड्ढों के कारण काफी परेशानी होती है। राजू त्यागी ने कहा कि यह मार्ग कई धार्मिक स्थलों को जोड़ता है और इसकी मरम्मत आवश्यक है। राहगीर सलीम ने मार्ग के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग करते हुए बताया कि आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों का इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है।
*स्थानीय लोग एवं अधिकारियों की कहिन*
1.सड़क में काफी गड्ढे आने जाने वाले लोग काफी परेशान दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसे एक बड़ा हादसा हो सकता है।
कुंवर वीर चौधरी
2. हम गांव से कस्बे के लिए जाते हैं तो सड़क पर काफी गड्ढे हैं जिस पर गाड़ी चलाना बड़ा मुश्किल होता है।
राजू त्यागी
3.हमारे बच्चे कस्बा से आने के लिए जाते हैं स्कूल के लिए आते जाते समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि सड़क टूटी पड़ी है और गहरे गड्ढे हैं।
महेश चंद गौतम
4.एसडीएम रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए जा रहे हैं और जल्दी ही सड़क का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।
एसडीएम स्याना रविंद्र प्रताप सिंह