जनसागर टुडे
सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़।कूबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा मेहनाजपुर आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मिशन फेज शक्ति पांच के अंतर्गत एक दिन के लिए बीoए०तृतीय वर्ष की छात्रा अन्नू सिंह को प्राचार्य का पद दिया गया। पद संभालते ही अन्नू सिंह ने अनेक सुधार करने का आदेश दिया। जिसमें प्रमुख रूप से बच्चों की उपस्थिति साफ सफाई ,स्मार्ट क्लासेज के साथ ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर प्रो अभिमन्यु यादव, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी, डॉ पंकज पांडे एवं अनेक छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।