*नेकी राम ग्लोबल स्कूल अटटा में दीपावली उत्सव उल्लास और उमंग से मनाया गया*
जन सागर टुडे संवाददाता राजीवअग्रवाल
गुलावठी/अटटा
“नेकी राम ग्लोबल स्कूल” में दीवाली के शुभ अवसर पर पूरे विद्यालय में उल्लास और उमंग का माहौल छाया रहा। विशेष रूप से किंडरगार्टन से लेकर सीनियर कक्षाओं तक के सभी विद्यार्थियों ने और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय को एक दीपोत्सव के रूप में सजाया।
कार्यक्रम की शुरुआत किंडरगार्टन विंग में विशेष दीवाली असेंबली से हुई। नन्हे–मुन्ने बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर रामायण पर आधारित सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के रूप में अभिनय किया। बच्चों के भोलेपन और सजीव अभिनय ने सबका मन जीत लिया। कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने के लिए शिक्षिकाओं ने मंच पर संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से भर गया।
दीवाली के इस अवसर पर केवल किंडरगार्टन ही नहीं, बल्कि प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों ने भी अपनी-अपनी कक्षाओं को बेहद रचनात्मक ढंग से सजाया। हर कक्षा में रंगोली, दीयों, कागज़ी झालरों, फूलों और दीवाली संदेशों से सुसज्जित वातावरण दिखाई दिया। विद्यार्थियों ने “स्वच्छ और हरित दीवाली” का संदेश देते हुए पर्यावरण के अनुकूल सजावट की।
किंडरगार्टन के बच्चों ने दीप सजावट, पेपर लैंटर्न और दीवाली कार्ड बनाए, वहीं मिडिल और सीनियर सेक्शन के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, और दीवाली थीम पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। उनकी रचनात्मकता और जोश देखकर हर कोई प्रभावित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. आरती चपराना मैम और निदेशक डॉ. विनय कुमार सर ने सभी कक्षाओं का भ्रमण किया और बच्चों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीम भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। दोनों ने बच्चों और शिक्षकों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं, तथा इस प्रकार की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की प्रेरणा दी।
विद्यालय परिसर में हर ओर खुशियों की चमक और दीयों की रोशनी फैली हुई थी। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और कक्षाओं की झिलमिल सजावट ने इस दिन को यादगार बना दिया।