Friday, October 17, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशहाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर कंपास मशीन चलाने वाले युवक...

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर कंपास मशीन चलाने वाले युवक की हुई मौत।

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर कंपास मशीन चलाने वाले युवक की हुई मौत।

डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर

बुलंदशहर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार सुबह को हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से कंपास मशीन चलाने वाले युवक की हुई मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलर प्रदीप राजौरा पुत्र गिर्राज सिंह निवासी ग्राम हजरतपुर ने थाना अहमदगढ़ द्वारा 112 पर सूचना दी कि ग्राम हजरतपुर में बम्बे के पास सुनील पुत्र इन्दर निवासी ग्राम वीरपुर थाना शेरगढ जनपद मथुरा धान काटने वाली मशीन (कम्पास) की गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे सफाई कर रहा था उसी दौरान ऊपर से जा रही 11 हजार विधुत लाइन की चपेट में आने से सुनील उपरोक्त गम्भीर रुप से घायल हो गया सुनील उपरोक्त को उसके साथियों ने गिरराज पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मुण्डकरी पलवल व संदीप पुत्र जुगेन्द्र निवासी वीरपुर थाना शेरगढ मथुरा द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जिसकी दौराने उपचार जिला अस्पताल बुलंदशहर में मौत हो गयी। घटना की सूचना पर अहमदगढ़ बिजली फीडर से विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे उधर ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद भी इस लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया था विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। जेई प्रदीप कुमार का कहना है कि मामला पहले संज्ञान में नहीं था अब मामला पता चला है लाइन को शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मृतक के परिजनों ने थाने में कंपास मशीन के मालिक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपर्द किया गया है। परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी है उसके आधार जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img