*विभिन्न मांगों को लेकर किसान मजदूर संगठन ने किया धरना प्रदर्शन
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/अगौता/बुद्धवार को थाना क्षेत्र के गांव पवसरा में स्थित बिजली घर परिसर में किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। संगठन के लोगों ने बताया कि किसान को बिजली आपूर्ति में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर आज विद्युत विभाग,गन्ना रेट, चकबंदी,चिकित्सा जैसी मांगों को लेकर बिजली घर प्रागंण में धरना प्रदर्शन किया गया है। किसानों ने कहा कि यदि किसानों की इन सभी समस्याओं का समाधान जल्दी नहीं किया गया तो किसान आगे की रणनीति बनायेगें। धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में संगठन के लोग व किसान मौजूद रहे। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान अपनी पुलिस टीम के साथ धरना स्थल पर मौजूद रहे।