मिशन शक्ति टीम ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
पुलिस की मदद लेने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें: थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान
बुलंदशहर/अगौता/बुधवार जन सेवक इंटर कालेज ग्राम पवसरा में साइबर टीम व मिशन शक्ति टीम ने साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत कॉलेज के बच्चों को जागरूक किया तथा सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान ने बताया है कि मिशन शक्ति टीम लगातार थाना क्षेत्र में गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक कर रही है। महिला अपराधों को कैसे रोका जाए सरकार द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की योजना संचालित कर रही है। जिसके बारे में मिशन शक्ति टीम ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी यदि कोई घटना घटित होती है तो पुलिस की सहायता प्राप्त करने के लिए कौन सा नंबर डायल करें। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयासरत हैं। तमाम प्रकार की योजना महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है।