Tuesday, October 14, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़गांधी इण्टर कॉलेज कूबां में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ...

गांधी इण्टर कॉलेज कूबां में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

जनसागर टुडे

आजमगढ़ सिधौना मेहनाजपुर / सुरज सिंह –  माध्यमिक की दो दिवसीय 69 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता गांधी इंटर कॉलेज कूबां में शुरू हो गई है। प्र तियोगिता की शुरुआत श्री योगेन्द्र नाथ सिंह, सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश ने कराई है। दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कराई। इसके बाद प्रतिभागियों ने सरस्वती वंदना और मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

इसी विद्यालय में पढ़े मुख्य अतिथि ने अपने विद्यालय के समय को याद कर बच्चों को खेल और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया ।
संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ श्री नवल किशोर ने कहा कि हम सभी जीवन खेल का बहुत महत्व है। खेल हमारे मन तथा शरीर दोनों को स्वस्थ रखता है तथा अनुशासन की भावना विकसित होती है। खेल को पाठ्यसहगामी कहा जाता है क्योंकि खेल हमारी पढ़ाई बाधा नहीं बनता।
प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में दौड़,भाला, गोला, ऊंची कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img