प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से बनकर तैयार हो चुके हैं यहां कई दर्जन अवैध विला
ग्रेटर नोएडा| अच्छेजा गांव में अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर बिल्डर द्वारा ‘रामायणम विला’ के नाम से एक अवैध कॉलोनी विकसित कर दी गई है जिसमें लगभग छे दर्जन से भी ज्यादा विला बनाकर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।
अच्छेजा गांव के अंतर्गत आ रहे
खसरा संख्या 1420 और 1421 की इस जमीन पर बिना किसी मानक का पालन किए विला और कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूर्ण रूप से हो चुका है और प्राधिकरण आंखें बंद करके बैठा हुआ है !
इस विला को लेकर सबसे बड़ी बात यह रही की लगभग 5 महीने पहले इसी विल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्राधिकरण की जमीन बताते हुए अवैध करार देकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यहां बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी और रामायणम विला’ नाम के इस अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था !
इसके बाद काफी समय तक कार्रवाई के डर से काम रुका रहा ! लेकिन अचानक से एक दिन कुछ ऐसा हो गया की जिस रामायणम विला को अवैध बताकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यवाही कर रहा था अब उसी के निर्माण करने वाले बिल्डर के साथ अपनी मिलीभगत करते हुए उस निर्माण कार्य को पूरा करवाने में अपनी अहम भूमिका भी निभा चुका है ! अवैध विला निर्माण करने वाले बिल्डर के सामने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नतमस्तक होते नजर आए और बिल्डर को अवैध निर्माण करने की खुली छूट दे डाली ! जहां पहले प्राधिकरण की कार्रवाई हुई थी आज वहां पर कई दर्जन सुंदर विला बन चुके हैं जिन्हें भोली भाली जनता को झूठे सपने दिखाकर बिल्डर द्वारा उन्हें बेचा जा रहा है और मोटी रकम वसूली जा रही है !
बिना किसी नक्शे की मंजूरी और वैधानिक प्रक्रिया के ये काम रात-दिन चला रहा और पूरा भी हो गया यह बात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सवालिया निशान लगाने का काम कर रही है।
किसी ने सच ही कहा है कि पैसा बोलता है और यही उदाहरण यहां भी देखने को मिला पैसों के सामने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी अभय निर्माण करने वाले बिल्डर के सामने पूरी तरह से नतमस्तक होता हुआ दिखाई पड़ा और इसका खामियाजा शायद आगे चलकर उसे अवैध विल को खरीदने वाले भोली भाली जनता को भुगतना पड़ सकता है !